Railway News: अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस 21 अगस्त तक अजनी स्टेशन तक ही चलेगी

Railway News: अहमदाबाद-नागपुर के बीच चलने वाली लोकप्रिय ट्रेन ‘प्रेरणा एक्सप्रेस’ को लेकर एक अहम अपडेट सामने आया है। मध्य रेलवे के नागपुर स्टेशन पर मेजर अपग्रेडेशन कार्यों के कारण इस ट्रेन की सेवा अस्थायी रूप से अजनी स्टेशन तक सीमित कर दी गई है। यह बदलाव आगामी 21 अगस्त 2025 तक प्रभावी रहेगा।

नागपुर के बजाय अब अजनी तक चलेगी ट्रेन

ट्रेन संख्या 22137 अहमदाबाद से चलकर अब नागपुर के बजाय अजनी स्टेशन पर समाप्त होगी। वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 22138 अजनी से अहमदाबाद के लिए रवाना होगी। यह शॉर्ट टर्मिनेशन अस्थायी रूप से किया गया है।

24 अगस्त तक नागपुर-अहमदाबाद ट्रेनें रद्द रहेंगी

इसके साथ ही, नागपुर-अहमदाबाद प्रेरणा एक्सप्रेस (संख्या 22137) और अहमदाबाद-नागपुर प्रेरणा एक्सप्रेस (संख्या 22138) की सेवा 24 अगस्त तक तीन दिनों के लिए रद्द भी रहेगी। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस बदलाव को ध्यान में रखते हुए बनाएं।

रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा का ध्यान

रेलवे द्वारा यह अस्थायी परिवर्तन नागपुर स्टेशन पर चल रहे 52 दिनों के ब्लॉक के तहत किया गया है। अपग्रेडेशन के बाद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया जाएगा।

महत्वपूर्ण जानकारी एक नजर में:

  • प्रेरणा एक्सप्रेस अब 21 अगस्त तक केवल अजनी स्टेशन तक चलेगी।
  • 24 अगस्त तक दोनों दिशाओं में ट्रेन की सेवा 3 दिन रहेगी रद्द।
  • मेजर अपग्रेडेशन के चलते नागपुर स्टेशन पर संचालन प्रभावित।

अगर आप आने वाले दिनों में अहमदाबाद-नागपुर मार्ग पर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो यह अपडेट आपके लिए बेहद जरूरी है। रेलवे की वेबसाइट या नजदीकी स्टेशन से अपडेट जरूर लें ताकि आपकी यात्रा बिना किसी असुविधा के पूरी हो सके।

Leave a Comment