Railway News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बिहार दौरे ने मिथिलांचल, खासकर दरभंगा को बड़ी सौगात दी है। उनके नेतृत्व में लहेरियासराय से सहरसा और लहेरियासराय से मुजफ्फरपुर तक दो नई रेलवे लाइनों को जल्द मंजूरी मिलने जा रही है। दोनों परियोजनाओं की कुल लंबाई लगभग 161 किलोमीटर होगी, जिसमें 14 नए रेलवे स्टेशन और 3 हॉल्ट शामिल होंगे।
दरभंगा को मिलेगा बड़ा लाभ
सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने प्रेस वार्ता में बताया कि यह रेल परियोजनाएं दरभंगा संसदीय क्षेत्र के लिए बेहद फायदेमंद साबित होंगी। रेल मंत्री ने समस्तीपुर मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक में इन दोनों योजनाओं पर सहमति जताई। साथ ही उन्होंने दरभंगा से लखनऊ और अमृतसर से सहरसा तक अमृत भारत ट्रेनें शुरू करने की भी घोषणा की है।
पहली योजना: लहेरियासराय-सहरसा रेल लाइन (95 किमी)
2376 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित इस रेल लाइन में कोशी नदी पर एक हाई लेवल पुल, 14 बड़े पुल, 41 छोटे पुल और 72 अंडरपास बनेंगे। इस रूट में 10 रेलवे स्टेशन भी विकसित किए जाएंगे। कुल 95 किलोमीटर लंबी इस लाइन में 70 किलोमीटर क्षेत्र दरभंगा संसदीय क्षेत्र में आएगा।
दूसरी योजना: लहेरियासराय-मुजफ्फरपुर रेल लाइन (66 किमी)
इस लाइन की लंबाई 66 किलोमीटर होगी और लागत करीब 1213 करोड़ रुपये है। इस रूट पर चार नए रेलवे स्टेशन और तीन हॉल्ट बनाए जाएंगे। खास बात यह है कि इसमें निर्माणाधीन एम्स के निकट एक स्टेशन प्रस्तावित है, जिससे सीमांचल क्षेत्र (अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार) से आने वाले मरीजों को इलाज में सुविधा मिलेगी।
लहेरियासराय लो-कॉस्ट ओवरब्रिज चालू
सांसद ठाकुर ने यह भी बताया कि 6.16 करोड़ रुपये की लागत से बने लहेरियासराय लो-कॉस्ट ओवरब्रिज को रेल मंत्री के निर्देश पर चालू कर दिया गया है। इससे लहेरियासराय से बेनीपुर और कुशेश्वरस्थान की ओर दोपहिया वाहन से यात्रा करने वाले हजारों लोगों को समय की बचत होगी।